-
Advertisement
ऑनलाइन ठग ने कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीएस बाली का फेक Facebook अकाउंट बनाया
कांगड़ा। फेसबुक में फेक आईडी या क्लोन आईडी बनाकर शातिरों द्वारा पैसे ऐंठने का तरीका आम हो चुका है। हालांकि अभी भी इस तरीके के माध्यम से कुछ लोग शातिरों के चंगुल में फंस जाते हैं और पैसे भी गंवा देते हैं, लेकिन तब क्या हो जब किसी बड़े नेता के नाम से ही शातिर फेक आईडी (Fake ID) बना लें और पैसे मांगने लग जाएं। ऐसा ही कुछ हुआ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीएस बाली (GS Bali Fake ID) के साथ फेसबुक पर। किसी शातिर ने जीएस बाली (GS Bali) की क्लोन आईडी बना ली और फिर मैसेज भेजकर पैसे मांगने लगा।
यह भी पढ़ें: 50 हजार की ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, कुल्लू साइबर सेल पुलिस ने किया कमाल
फेसबुक पर बना ये फेक अकाउंट सभी को रिक्वेस्ट भेज कर दोस्त बनाकर पैसे की मांग कर रहा है। फेक अकाउंट में बाकायदा जीएस बाली (GS Bali) की तस्वीर लगाई गई है। इस बारे में जैसे ही लोगों को पता लगा तो लोग भी पहले हैरान हुए फिर लोगों को यह बात समझ आई कि अकाउंट की क्लोन आईडी बनाई गई है। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने फेक अकाउंट मामले पर कहा कि उन्हें फ़ोन के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। पूर्व मंत्री ने आग्रह किया है कि लोग इस फेक अकाउंट की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें और अगर इस फेक आईडी से किसी से भी पैसों की डिमांड की जाती है तो उसे ब्लॉक कर दें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…