-
Advertisement
थम नहीं रहा कोलर ग्राम सभा विवाद, अब महिला प्रधान ने लगाए ये आरोप
नाहन। कोलर पंचायत (Kolar Panchayat) में 8 अगस्त को हुई ग्राम सभा में उपजा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कोलर पंचायत के बीजेपी (BJP) समर्थित पूर्व पंचायत प्रधान अमर सिंह द्वारा कांग्रेस (Congress) समर्थित महिला पंचायत प्रधान शालिनी पर ग्राम सभा के दौरान पद के दुरूपयोग के आरोप लगाए गए थे। इसी मामले को लेकर कोलर पंचायत की प्रधान शालिनी ने मंगलवार को डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम को एक शिकायत पत्र सौंपा हैं, जिसमें महिला प्रधान ने पंचायत के बीजेपी समर्थित पूर्व प्रधान अमर सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में ड्यूटी से लौट रहा था एसपीओ, दो लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पूर्व प्रधान से बताया जान का खतरा
महिला पंचायत प्रधान शालिनी ने कहा कि 8 अगस्त को हुई ग्राम सभा में पूर्व पंचायत प्रधान अमर सिंह भी मौजूद थे। ग्राम सभा की कार्रवाई चल रही थी, लेकिन पूर्व पंचायत प्रधान बीच में टोका-टाकी करने लगे। पूर्व प्रधान ने महिलाओं को हस्ताक्षर करने से रोका। शलिनी ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने पूर्व पंचायत प्रधान को ऐसा नहीं करने का आग्रह किया। उनसे भी हस्ताक्षर करने के लिए निवेदन किया। महिला पंचायत प्रधान ने कहा कि इसके बाद पूर्व पंचायत प्रधान ने ना केवल उनकी बल्कि ग्राम सभा में मौजूद महिलाओं के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। हंगामे के साथ ही मारपीट करने लगे।
यह भी पढ़ें: HPU कैंपस में भिड़ गए ABVP और SFI कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूसे
पूर्व प्रधान के आरोप बेबुनियाद
उन्होंने कहा कि 200 लोगों के करीब हस्ताक्षर हो चुके थे। ग्रामसभा में फर्जी हस्ताक्षर करवाने के आरोप बेबुनियाद है। महिला पंचायत प्रधान ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा में मारपीट करने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस भी देर से पहुंची। ऐसे में उन्हें अपनी जान का खतरा था। लिहाजा, उन्होंने ग्रामसभा कार्यालय के दरवाजे की कुंडी लगाकर अपनी जान बचाई। उन्होंने इस दिशा में डीसी सिरमौर से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने भी भाजपा समर्थित पूर्व पंचायत प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page