-
Advertisement
हरियाणा के पर्यटकों को शराब पीने से रोका तो स्थानीय निवासी की तोड़ दी टांग
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों से भारी संख्या में बहारी राज्यों से पर्यटक ( Tourist)पहुंचे हैं। कोरोना के इस दौर में बाहरी राज्यों से आने वाले इन पर्य़टकों को नियम कायदों का ख्याल रखना जरूरी होता है। लेकिन इन में कुछ लोग यहां पर मस्ती में उन कायदों को भूल जाते हैं और हुड़दंग मचाते हैं। जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी( Tirthan Valley) में ऐसा ही मामला सामने आया। यहां पर हरियाणा से आए पर्यटकों को जब शराब पीने से रोका तो उनमें और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई। इस झड़प में एक पर्यटक और एक स्थानीय निवासी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं ,जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां हुई खूनी झड़प, गाड़ी को पास ना देने पर भिड़े दो गुट; क्रॉस केस भी दर्ज
उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में पर्यटक नदी किनारे बैठकर शराब पीने के बाद शोर-शराबा कर रहे थे। इस बीच तीर्थन वैली टूरिज्म डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उन्हें रोका। साथ जो कचरा उन्होंने फैलाया था, उसे भी साथ ले जाने को कहा। इस पर हरियाणा के छह पर्यटकों ने अध्यक्ष वरूण भारती के साथ मारपीट की। मौके से भागने के बाद पर्यटकों ने एसोसिएशन के उपाध्यक्ष को भी पीटा। उपाध्यक्ष अमन नेगी की टांग फ्रेक्चर हुई है। जबकि बंजार बस अड्डे में स्थानीय एसोसिएशन के लोगों व पर्यटकों के बीच फिर मारपीट हुई। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि दो लोगों को मारपीट में अधिक चोटें आई हैं। दोनों को बंजार में अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं। मामले की छानबीन चल रही है। पुलिस ने इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…