-
Advertisement
Fire in Forest : शिकार के चक्कर फूंक डाला जंगल, पुलिस ने ऐसे पकड़े तीन बदमाश
Fire in Forest : बैजनाथ। जंगलों में आग लगने के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कहीं तो प्राकृतिक कारणों (Natural Reasons) ने आग लगती है तो कहीं कुछ लोग चंद पैसों के लालच में वन संपदा का नुकसान कर देते हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है जो शिकार पकड़ने के चक्कर में जंगल (Forest) में आग लगा रहे थे।
धुंआ देख गश्त के लिए पहुंची पुलिस
मामला कांगड़ा जिला के उपमंडल बैजनाथ (Baijnath) के दयोल बीट सी 4 का है। जहां, वन विभाग के पौधारोपण क्षेत्र में शिकार (Hunting In Plantation Area) करने की एवज में आग लगाने वाले 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (Case Filed) हुआ है। वन खंड अधिकारी दयोल रणजीत सिंह ने पुलिस थाना बैजनाथ में इस मामले में शिकायत भी दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने कहा है कि बीती रात उन्होंने इस वन बीट से धुआं निकलता देखा जिसके बाद वह टीम सहित गश्त के लिए पहुंचे। इस दौरन तीन लोग हाथों में बंदूक (Gun) लिए खड़े थे। जब इन सभी से बंदूक रखने का कारण पूछा गया तो ये कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद इनसे सख्ती से पूछताछ (Inquiry) की गई तो मामले का खुलासा हुआ। वहीं, मामले में विक्रम ठाकुर व राजेश कुमार निवासी लुलाणी और रमेश कुमार निवासी दयोल ने कबूल किया कि वे शिकार के सिलसिले में यहां आए थे और उसी के चलते जंगल में आग लगाई थी। इन्होने वन विभाग के 8.5 हैक्टेयर भूमि को आग की भेंट चढ़ाया था। आग लगने से विभाग को करीब 4,78,550 रुपए का नुकसान हुआ है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना बैजनाथ में मामला दर्ज करवाया गया है। उधर, थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि वन विभाग की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।