-
Advertisement
Himachal :आग ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, 50 कनाल में खड़ी गेहूं की फसल राख
इंदौरा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के कई क्षेत्रों में इन दिनों गेहूं कटाई का कार्य जोरों पर है। इसी बीच आग से गेहूं की फसल (Wheat Crop) जलने के मामले भी बढ़ने लगे हैं। कांगड़ा जिला के इंदौरा क्षेत्र के अधीन पड़ते गांवों में आगजनी की घटनाएं किसानों की मेहनत पर पानी फेर रही हैं। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां आग (Fire) ने 50 कनाल जमीन पर गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया। यह घटना इंदौरा (Indora) के गांव सुरड़वा में सामने आई है। इस आगजनी में जसविंदर सिंह पुत्र कर्म चंद, बलदेव सिंह पुत्र बाबू राम, पवन सिंह पुत्र धर्म सिंह और बख्शी राम निबासी सुरड़वा की लगभग पचास कनाल खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़कर स्वाह हो गई।
यह भी पढ़ें: Himachal : जंगल में लगी आग की चपेट में आने से जिंदा जली बुजुर्ग महिला
किसानों ने बताया कि वह गेहूं की कटाई कार्य पिछले दो तीन दिन पहले करने वाले थे, लेकिन लेवर ना मिलने के चलते गेहूं नहीं काटी जा सकी थी और आज इसी खड़ी गेहूं में आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली की तारों से हुआ शॉट सर्किट (Shot Circuit) बताया जा रहा है। पीडि़त किसानों ने बताया की खेत से गुजर रही बिजली की तारों में अचानक शॉट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। किसानों के शोर मचाने पर गांव के सैकड़ों लोग मोके पर पहुंच गए और आग पर काबू करने में लग गए। लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक आग करीब 50 कनाल जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर चुकी थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group