- Advertisement -
हिमाचल के स्कूलों में वार्षिक समारोह ( Annual functions) आयोजित करवाने के सरकार के फैसले को कुछ ही घंटों में पलट भी दिया गया। उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से जैसे ही कार्यक्रमों के आयोजनों पर रोक का आदेश निकाला पर इसके बाद कुछ ही घंटों में इस आदेश को पलट दिया गया।
उच्च शिक्षा निदेशक ( Director of Higher Education) डॉ अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी किए निर्देशों के अनुसार सभी जिलों के उप निदेशकों को कहा गया कि अब अपने जिला के स्कूलों में वार्षिक समारोह न का आयोजन तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाए। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया। सभी उपनिदेशकों को कहा गया कि एक हफ्ते के भीतर इस संबंध में निदेशालय को भी सूचित किया जाए। यह सूचना ई-मेल से देने को कहा गया। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने यह भी टिप्पणी की कि इस आदेश को अति महत्वपूर्ण माना जाए। इस संबंध में कोई भी कार्रवाई उच्च प्राथमिकता से की जाए। इन आदेशों को शिक्षा सचिव के ध्यान में भी लाया गया। लेकिन कुछ समय बाद इसे रद्द कर दूसरा आदेश जारी कर दिया गया।
- Advertisement -