-
Advertisement
बिलासपुर में 1.810 किलोग्राम चरस, ऊना में पकड़ी चिट्टे की खेप- चार गिरफ्तार
बिलासपुर/ऊना। हिमाचल में नशाखोरी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ताजा मामले ऊना और बिलासपुर जिला से सामने आए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने 5 लागों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां बिलासपुर सदर थाना की टीम सदर थाना के बाहर नाका लगाए लगाया था। नाके के दौरान पुलिस ने कुल्लू (Kullu) की तरफ से आ रही एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। काफी तलाश के बाद भी जब पुलिस को कुछ नहीं मिला तो पुलिस गाड़ी सहित व्यक्ति को थाना ले आई।
यह भी पढ़े:ऊना पुलिस की कार्रवाईः नशे बड़ी खेप के साथ पंजाब की महिला और हमीरपुर का पुरुष अरेस्ट
थाने में एक बार फिर गाड़ी की चेकिंग गई तो गाड़ी के इंजन के पास एक किलो 810 ग्राम चरस (Charas) बरामद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी कुल्लू जिला का रहने वाला है और वह इस चरस की खेप को चंडीगढ़ लेकर जा रहा था। पकड़े गए आरोपी व्यक्ति की पहचान गोबिंद के रूप में हुई है जो जिला कुल्लू का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरा मामला ऊना (Una) जिला से सामने आया है। यहां हरोली हरोली उपमंडल के तहत पड़ते गांव पालकवाह में पंजाब से नशे का सामान लेकर आ रहे चार लोगों को चिट्टा (Chitta) की भारी खेप के साथ दबोचा गया। पुलिस को इनके पास 71 ग्राम चिट्टा मिला है। यही नहीं आरोपियों के पास पुलिस को करीब 52 हजार रुपए की ड्रग मनी भी मिली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में नशीले पदार्थ की खेप ऊना की तरफ लाई जा रही है जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी की और कार को रोककर तलाशी ली और इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को नशे की खेप बरामद भी हो गई। पुलिस ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ ऊना जिला के दो युवकों के साथ सुंदरनगर और बिलासपुर के दो युवकों को भी दबोचा है।