-
Advertisement
स्कूल खुले पर नहीं आए बच्चे
मंडी। कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आज यानी 19 नवंबर से स्कूल खुल तो गए लेकिन अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में अभी भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पूरे प्रदेश में 19 अक्टूबर से 12वीं और 10वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे, जिसके चलते आज स्कूल खोले गए, लेकिन जिला मंड़ी के स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति ना के बराबर रही। यहां तक की मंड़ी के गर्ल्ज स्कूल में एक भी छात्रा नहीं आई। कोरोना को लेकर डर के कारण अभिभावक अभी तक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं। वैसे तो सरकार के आदेशों के बाद 19 अक्टूबर से स्कूल में नियमित कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। अब ऐसे हालातों के चलते बच्चों को स्कूल बुलाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है।