-
Advertisement
#Una शराब कारोबारी लूट मामले में चार लोगों से पूछताछ, अभी गिरफ्तारी नहीं
ऊना। हिमाचल के जिला ऊना मुख्यालय स्थित शराब कारोबारी के कार्यालय में हुई 9 लाख रुपये की लूट मामले को लेकर पुलिस (Police) ने पूछताछ का दौर शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने 4 लोगों से कड़ी पूछताछ की है। हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी (Arrest) नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस विभाग दावा कर रहा है कि जल्द इस मामले का पटाक्षेप करके आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। लेकिन अभी भी लोग इस मामले की जांच को लेकर पुलिस की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Murder: हिमाचल में भाई ने पिटाई कर बहन को उतारा मौत के घाट, मां गंभीर घायल
बता दें कि बीते सोमवार सुबह जिला मुख्यालय के ऊना-अंब रोड (Una-Amb Road) स्थित एक शराब कारोबारी के कार्यालय में चार बंदूकधारी नकाबपोश लुटेरों ने घुसकर करीब 9 लाख की नकदी लूट ली थी, जबकि वारदात को अंजाम देकर कार्यालय से निकलते वक्त उन्होंने कारोबारी के चालक पर 4 राउंड फायरिंग भी की थी। हालांकि चौथे दिन भी पुलिस के हत्थे इस मामले को लेकर कोई नहीं चढ़ पाया है। लेकिन आज पुलिस ने इस मामले में कुछ हरकत करते हुए 4 लोगों से कड़ी पूछताछ की है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने 4 लोगों से पूछताछ की है, जल्द ही घटना का पटाक्षेप करके आरोपियों को धर दबोचा जाएगा।