-
Advertisement
तिब्बतियों के आजादी के संघर्ष को मिला बड़ा समर्थन, विवियन रिचर्डस ने कहा-Happy Independence Day Tibet
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर (West Indies Cricketer) सर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) को कौन नहीं जानता। अपने बल्ले से मैच का रुख बदलने वाला ये खिलाड़ी बेशक क्रिकेट के मैदान से संन्यास ले चुका है पर आज भी क्रिकेट प्रेमी इनकी बल्लेबाजी के कायल है। क्रिकेट की दुनिया का यह उम्दा खिलाड़ी वैसे तो अपने बल्ले से बनाए रिकार्ड्स को लेकर सदा चर्चा में रहा है पर आज के दिन जिस बात के इस पूर्व क्रिकेटर की चर्चा हो रही है वह है विवियन रिचर्ड्स की ओर से किया गया एक ट्वीट। दरअसल आज 13 फरवरी के दिन सर विवियन रिचर्ड्स अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसकी चर्चा हो रही है। उन्होंने इस ट्वीट में तिब्बत को आजादी की शुभकामनाएं दी है।
यह भी पढ़ें: Twitter ने 500 से ज्यादा अकाउंट पर लगाई रोक, आपत्तिजनक हैशटैग पर भी रहेगी नजर
“Happy Independence Day, Tibet" Way To Go #FreedomForTibet
— Sir Vivian Richards (@ivivianrichards) February 13, 2021
जाहिर है तिब्बत आज भी चीन के कब्जे में है और दुनिया भर के तिब्बती अपने देश की आजादी के लिए फ्री तिब्बत के नाम से मुहिम चलाए हुए। शनिवार को विवियन रिचर्ड्स ने ट्वीट किया कि – हैप्पी इंडिपेंडेंस डे तिब्बत, (Happy Independence Day Tibet) अभी बहुत आगे जाना है। साथ ही उन्होंने इपनी इस पोस्ट के साथ #FreedomForTibet टैग किया है। अभी तक इस ट्वीट को 6 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और 15 हजार लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। याद रहे कि 13 फरवरी, 1913 को, 13 वें दलाई लामा (Dalai Lama)और तिब्बती लोगों ने एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में तिब्बत (Tibet) को बहाल किया और मंचू सेना के असफल आक्रमण के बाद तिब्बती स्वतंत्रता (Tibetan Independence) की घोषणा की थी। तब से लेकर इस ऐतिहासिक दिन को चिह्नित करने के लिए 13 फरवरी को दुनिया भर में 30 से अधिक शहरों में झंडे, समारोह, प्रदर्शनी, लॉबिइंग कार्यक्रम और अन्य रचनात्मक क्रियाकलापों का आयोजन करके तिब्बत के स्वतंत्र अतीत पर प्रकाश डाला जाता है।