-
Advertisement
गौतम अदाणी अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर खिसके ,जानिए संपत्ति
अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी की संपत्ति 50 बिलियन डॉलर से नीचे आ गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के सोमवार 20 फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक गौतम अदाणी की संपत्ति 49.1 बिलियन डॉलर है। इस तरह वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट (Billionaire List) में 25 वें नंबर पर आ गए हैं। दूसरी तरफ फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) के मुताबिक गौतम अदाणी 47.6 बिलियन डॉलर के साथ 25वें नंबर पर हैं।
अदाणी व मुकेश अंबानी की संपत्ति का बढ़ रहा है गैप
ताजा आंकड़ों के मुताबिक गौतम अदाणी (Gautam Adani) व रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बीच संपत्ति का गैप भी बढ़ रहा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी दुनियाभर के अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 83.6 बिलियन डॉलर है। हालांकि, फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार अंबानी 8वें स्थान पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 86 बिलियन डॉलर है।
यह भी पढ़ें- राजामौली के सपोर्ट में पंगा क्वीन कंगनाः कहा- हर जगह भगवा झंडा लेकर घूमने की जरूरत नहीं
अदाणी समूह के शेयरों (Adani Green Energy) अदाणी ग्रीन एनर्जी, (Adani Total Gas) अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों को अपने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर हासिल करने के लिए संबंधित 410 प्रतिशत वृद्धि की जरूरत है। सुबह के वक्त बीएसई पर सोमवार को अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 606.45 पर कारोबार कर रहा था, जबकि अदाणी टोटल गैस का शेयर 925.10 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Transmission and Adani Enterprises) के शेयर (Shares) सोमवार को बीएसई (BSE) पर शुरुआती कारोबार में 873.90 व 1,623.65 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे।