- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल में एक कॉलेज छात्रा (College Student) ने युवक पर फेक फेसबुक आईडी (Fake Facebook ID) बनाकर तंग करने का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि युवक उसे शादी करने के लिए तंग कर रहा है। वहीं, छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है
कॉलेज छात्रा ने बताया कि उसकी बंगाणा के एक गांव के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बीच पता चला कि युवक नशीले पदार्थ का सेवन करता है, जिसके बाद उसने उससे दोस्ती तोड़ दी और बातचीत करने से मना कर दिया, लेकिन युवक नहीं माना और उसके फेसबुक अकाउंट का मिसयूज करने लगा। उसने बताया कि युवक उसके नाम की फेक आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड कर रहा। छात्रा का आरोप है कि युवक उसे कह रहा कि जब तक वह उससे शादी नहीं करती युवक उसे फेक आईडी बनाकर तंग करता रहेगा। युवक की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने महिला पुलिस ऊना को शिकायत दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -