-
Advertisement
हिमाचल के इस स्कूल में गुरु बन गए भगवान, काफी रोचक है किस्सा
रविंद्र चौधरी/ नगरोटा बगवां । गुरु ज्ञान के बिना कुछ नहीं। गुरु को भगवान (God) से भी बड़ा दर्जा दिया जाता है। ये सब हम बचपन से भी सुनते आए हैं। पर क्या गुरु (Teacher) को भगवान की तरह भविष्य का भी पता होता है। होता है भाई! मंडी में मोदी रैली वाले दिन हिमाचल के एक स्कूल (School) के सभी टीचर्ज यानी गुरुजी एक साथ छुट्टी पर चले गए। सीएल (CL) भी पहले ही ले ली। कहीं ये मोदी रैली में जाने का बहाना था या कुछ और लेकिन सीएल में कारण लिखा था एक शिक्षक यानी गुरुजी की माता जी बीमार हो गईं हैं।
यह भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुरेश सोनी पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
अब सवाल यह उठता है कि सीएल पहले ही ले ली गई थी तो सभी गुरुजी को एक साथ पहले ही ये कैसे ज्ञान हो गया था कि एक साथी की माता जी बीमार (Sick) होने वाली हैं? सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि कोई सरकारी छुट्टी (Official Holiday) ना होने पर भी गुरुजी नहीं आए। इसके साथ ही बच्चों की संख्या भी ना के बराबर थी। अब सवाल यह भी उठता है कि बच्चों को कैसे पता चला कि गुरु जी नहीं आने वाले हैं। क्या यही सरकार की नई शिक्षा नीति हैं कि पार्टियों की रैलियों में शिक्षा (Education) की परवाह ना करते हुए मास्टरों को रैलियों में भेज दिया जाए।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण का परिणाम
क्या सरकार भीड़ जुटाने में नाकाम थी जो सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करते हुए विद्यालयों से मास्टरों को ही बुला लिया गया। आपको बताते चलें कि मंडी (Mandi) में मोदी रैली के लिए भीड़ जुटाने को सभी जिलों से अधिकारियों और कर्मचारियों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। मोदी रैली में भीड़ का हिस्सा कौन-कौन बना यह तो अब परतें खुलने पर ही पता चल पाएगा।