- Advertisement -
ऊना। हिमाचल के ऊना की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक पर धोखाधड़ी (Fraud) से लोन (Loan) लेने का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला उपमंडल अंब के हिमाचल ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर (Gramin Bank Branch Manager) ने कोर्ट के माध्यम से दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने बॉक्स बॉडी टिप्पर खरीदने के लिए 12,84,920 लोन लिया था। लोन की शर्तों अनुसार आरोपी ने बैंक को हाइपोथैकेशन के लिए आरसी भी जमा करवा दी थी। जिसके अनुसार उसके वाहन पर रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी 33सी-2099 था। आरोपी को अपना वाहन बैंक के पास नियमित निरीक्षण के लिए लाना था।
आरोपी वाहन को निरीक्षण के लिए लाने की बजाए अलग-अलग तरह के बहाने बनाता रहा। उसके असामान्य व्यवहार को देखकर, शिकायतकर्ता बैंक को संदेह हुआ और उक्त वाहन के दस्तावेजों की वास्तविकता की अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी। बैंक ने पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण मंडी से संपर्क किया। बैंक प्रबंधन यह जानकर हैरान रह गया कि रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी 33-2099 किसी पद्मा देवी वासी बरसू, तहसील बल्ह, मंडी से संबंध रखता है। जिसके बाद शिकायतकर्ता बैंक ने मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने आज तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते बैंक प्रबंधन ने कोर्ट (Court) का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। एसएचओ अंब आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -