-
Advertisement
Himachal के इस जिला ने प्रदेश सरकार से मांगे 100 ऑक्सीजन सिलेंडर
हमीरपुर। हिमाचल में बढ़ते कोरोना (Corona) संक्रमण से निपटने के लिए हमीरपुर (Hamirpur) जिला में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश सरकार (State Government) से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर मांगे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने पिछले कुछ दिनों में निकटवर्ती निजी अस्पतालों व पीएचसी से भी ऑक्सीजन सिलेंडरों (Oxygen Cylinders) को मंगवाया गया है ताकि कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से ना जूझना पड़े।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की “ऑक्सीजन” पर चलेगा दिल्ली, हर संभव मदद देने का आश्वासन
यह जानकारी हमीरपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री ने दी है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) जुटा हुआ है और उपचाराधीन मरीजों की भी देखभाल के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी को दूर करने के चलते ही 100 अतिरिकत ऑक्सीजन सिलेंडरों की डिमांड प्रदेश सरकार को भेजी है जो कि जल्द ही आ जाएगी। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में 72 कोविड मरीज कोविड केयर सेंटरों (Covid Care Center) में उपचाराधीन हैं जिनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम हुए सख्त- नियमों की अवहेलना की तो होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई
हमीरपुर में बिस्तरों की कमी दूर करने को क्या उठाए कदम
अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ने से आ रही बिस्तरों की कमी पर डॉ. आर के अग्निहोत्री ने कहा कि बिस्तरों की कमी को दूर करने के लिए प्रयास किया जा है और मुख्यालय पर ही आयुर्वेदिक अस्पताल के नए व पुराने भवन को भी कोविड केयर सेंटर में तबदील किया गया है। इसके साथ ही डीसीसी सलासी में भी मरीजों का इलाज चल रहा है। अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों अनुसार होम आइसोलेशन (Home isolation) में रह रहे लोगों को देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिवस तक हमीरपुर में 1282 कोविड के एक्टिव मामले आए थे जिसमें से 1204 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group