-
Advertisement
हिमाचल में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, 28 और 29 को बढ़ सकती हैं मुशिकलें
शिमला। मानसून का दौर चला हुआ है। हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) ने प्रदेश में लगातार चार दिन तक भारी बारिश होने के लिए येलो चार्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि 28 जुलाई से ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में दिखेगा। मौसम विभाग ने 27 से 30 जुलाई तक भारी बारिश होने की बात कही है। वहीं 28 और 29 जुलाई को भारी बारिश (Heavy Rain) होने का अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में एक अगस्त तक मौसम खराब ही बना रहेगा। वहीं, मंगलवार को भी शिमला और इसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, इन 8 जिलों पर मुसीबत ज्यादा
उधर कुल्लू (Kullu) प्रशासन ने भारी बारिश के चलते पर्यटकों को सतर्क रहने के लिए कहा है। प्रशासन ने उन्हें नदी-नालों के पास ना जाने की अपील की है। प्रशासन ने ब्यास, सरवरी नदी और आसपास में बहने वाले अन्य नालों के समीप रहने वाले प्रवासियों और स्थानीय लोगों को वहां ना जाने की हिदायत दी है। वहीं आपदा प्रबंधन की टीमों को हर समय सतर्क रहने के लिए कहा है। कुल्लू में भी चार दिन भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…