-
Advertisement

Scooty के लिए 18 लाख का नंबर, Himachal में लगी अब तक की सबसे बड़ी बोली
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब तक वाहन पर वीआईपी नंबर अंकित करवाने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई गई है। वह भी एक स्कूटी पर नंबर अंकित करने के लिए। बोली पिछले शनिवार को शुरू हुई और शुक्रवार शाम को खत्म हुई। एक हफ्ता चली ऑनलाइन बोली में ऊना जिले की एक निजी कंपनी राहुल पैम प्राइवेट लिमिटेड (Rahul Pam Private Limited) ने स्कूटी के वीआईपी नंबर (VIP number) के लिए सबसे ज्यादा 18 लाख 22 हजार 500 रुपए की बोली लगाई। इससे पहले ऊना जिले (Una district) की एक निजी कंपनी राहुल पैम प्राइवेट लिमिटेड ने एक नई स्कूटी जिला कांगड़ा के शाहपुर में कंपनी के नाम रजिस्टर्ड करवाई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के Private College-Universities स्टूडेंट्स से सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूल सकेंगे
कुछ और लोगों ने भी 10 से 15 लाख रूपए तक बोली लगाई
इसके बाद कंपनी सरकार से एचपी 90.0009 नंबर लेना चाह रही थी। इस वीआईपी नंबर को लेने के लिए कंपनी ने सरकार की ओर से घोषित ऑनलाइन बोली (Online bid) में हिस्सा लिया। अब कंपनी अगर तीन दिन के भीतर एसडीएम ऑफिस शाहपुर (SDM Office Shahpur) में यह राशि जमा करवा देगी तो उसे स्कूटी के लिए वीआईपी (VIP Number) नंबर मिल जाएगा। इस बोली में कुछ और लोगों ने भी 10 से 15 लाख रूपए तक बोली लगाई। शाहपुर के एसडीएम मुरली लाल का कहना है कि संभवतः हिमाचल में ये अब तक की सबसे बड़ी बोली रही होगी। हैरान कर देने वाली बात ये है कि 40 से 55 हजार तक की स्कूटी (Scooty) के लिए किसी कंपनी ने लाखों रूपए की बोली लगा दी। अब कंपनी नंबर लेती है या नहीं,ये देखने वाली बात है।