-
Advertisement
हिमाचलः उपचुनावों की घोषणा होते ही बीजेपी में मंथन का दौर, चुनाव समिति की बैठक जल्द
शिमला। हिमाचल में एक लोकसभा व तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों की घोषणा होते ही राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी ने तुरंत एक बैठक का आयोजन कर चुनावों को लेकर मंथन किया। पीटरहॉफ शिमला में हुई इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं सह प्रभारी संजय टंडन उपस्थित रहे। इस दौरान उपचुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय की गई।
ये भी पढ़ेः ब्रेकिंगः हिमाचल में उपचुनावों का शेडयूल जारी, 30 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
बैठक के बारे में बीजेपी महामंत्री त्रिलोक जम्वाल कहा कि आज हिमाचल में उपचुनाव घोषित हो गए है, बीजेपी इस घोषणा की काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रही है। बीजेपी इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीजेपी एक ऐसा राजनीतिक दल है जो पूरे समय काम करता है।उपचुनावों में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।उन्होंने बताया कि जल्द ही हमारी चुनाव समिति की बैठक होगी और हमारे सभी संभावित प्रत्याशियों का पैनल केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा , इसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड प्रत्याशियों की घोषणा करेगा।उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में विकास एवं जनकल्याण के अनेक कार्य किए है। बीजेपी नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के सशक्त नेतृत्व बीजेपी मंडी लोक सभा, जुब्बल-कोटखाई, फतेहपुर एवं अर्की का उपचुनाव जीतेगी।