-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, बढ़ते कोरोना से निपटने पर होगा मंथन
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting)आज होनी है। इस बैठक में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती बरतने सं संबंध में कुछ कड़े फैसले लिए जा सकते हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों ( Corona infected) का आंकड़ा बढ़ रहा है। चैत्र माह में मेलों, सामाजिक आयोजनों व रैलियों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है। इसके अलावा जहां पर आने वाले समय में चुनाव होने हैं वहां पर संक्रमण बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में आज सरकार कुछ कड़े फैसले लेगी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की थी। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सीएम से विचार विमर्श किया था और आज इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग प्रस्तुति देगा। जाहिर है पड़ोसी राज्य पंजाब मे कोरोना के मामले बढ़ने के बाद नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में जो लोग वहां से आ रहे हैं उनपर नजर रखना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में #Corona के बढ़ते मामलों पर सरकार चिंतित, सख्ती की तैयारी
इसके अलावा प्रदेश के निजी स्कूलों फीस नियंत्रण को लेकर सरकार के पास बहुत सारी शिकायतें आई है। इस संबंध में कई बार कोई ठोस कानून बनाने की मांग उठती रही है। निजी स्कूलों में फीस नियंत्रण को लेकर बनाए जा रहे कानून को भी मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। सरकार से मंजूरी के बाद विधेयक विधानसभा में जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group