-
Advertisement
10वीं और 12वीं परीक्षाओं के बाद Himachal में ये परीक्षाएं भी स्थगित
धर्मशाला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के चलते बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने के बाद अब हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Himachal Central University) की परीक्षाएं (Examination) भी स्थगित कर दी गई हैं। आज कुलपति की अध्ययक्षता में हुई अधिष्ठाताओं एवं विभागाध्यक्षों की बैठक में यह निर्णय लिया है। निर्णय लिया गया है कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के समस्त परिसरों में सभी प्रकार की ऑफलाइन (Offline) शैक्षणिक गतिविधियों व परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित किया जाता है। आगामी आदेशों तक छात्रों का विश्वविद्यालय के आकादमिक परिसरों (छात्रावासों को छोड़कर) में प्रवेश वर्जित रहेगा।
यह भी पढ़ें: अब NEET PG 2021 भी स्थगित किया गया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया ट्विट
अध्यापक ऑनलाइन माध्यम से कोविड (Covid) महामारी से संबंधित जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय या घर से पढ़ाई कक्षा लेने का विकल्प ले सकते हैं। जिसकी सूचना संबंधित विभागाध्यक्ष को पहले से देना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे व शैक्षणिक कर्मी द्वारा एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जाएगा। जो अध्यापक घर से पढ़ाई का विकल्प चुनेंगे व अपने अध्यापन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी संबंधित विभागाध्यक्ष को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करेंगे, जो अध्यापक विश्वविद्यालय से अध्यापन कार्य का विकल्प चुनेंगे व अपने संबंधित विभागाध्यक्ष को सप्ताह के अंत में अध्यापन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी देंगे। संबंधित विभागाध्यक्ष प्राप्त जानकारी को संपूर्ण रूप से संबंधित अधिष्ठाता के माध्यम से कुलपति को प्रेषित करेंगे। कोई भी शैक्षणिक कर्मी बिना सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्थानावकाश की स्वीकृति के बिना मुख्यालय को नहीं छोड़ेंगे। यह जानकारी कुलसचिव (अतिरिक्त प्रभार) हेम राज ने दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group