-
Advertisement
हिमाचल के कोच पर पश्चिम बंगाल की खिलाड़ी से Rape का आरोप- Pocso Act में मामला दर्ज
अजमेर। हिमाचल प्रदेश के एक कोच पर पश्चिम बंगाल की खिलाड़ी (West Bengal Player) से रेप के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। दो साल पहले की घटना राजस्थान के अजमेर (Ajmer in Rajasthan) से जुड़ी हुई है। मामला भी अजमेर शहर के आदर्श नगर थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस ने दो साल पहले अजमेर में टूर्नामेंट खेलने आई एक नाबालिग खिलाड़ी छात्रा के साथ रेप (Rape) के आरोप में ही मूल रूप से हिमाचल के रहने वाले कोच (Himachal Coach) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Mandi: करसोग में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुराचार
अजमेर दक्षिण क्षेत्र के वृत्ताधिकारी मुकेश सोनी ने पत्रकारों को बताया कि अगस्त 2019 में पश्चिम बंगाल मूल की यह खिलाड़ी छात्रा अजमेर में आदर्श नगर में टूर्नामेंट खेलने आई थी और उसे यहां थाना क्षेत्र के ही एक होटल में ठहराया गया था जहां हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के एक कोच ने उसके साथ रेप किया। उन्होंने बताया कि वह इतने दिनों से डरी हुई थी अंतत उसने पश्चिम बंगाल में सोनल जिले की पुलिस का सहारा लिया। उन्होंने बताया कि सोनल के पुलिस अधीक्षक से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पोक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। थाना प्रभारी हेमराज चौधरी के अनुसार पश्चिम बंगाल की रहने वाली पीडिता हिमाचल प्रदेश के स्कूल में पढ़ाई करती थी और 2019 में अजमेर मेयो कॉलेज में टूर्नामेंट खेलने आई थी। चूंकि टूर्नामेंट आदर्श नगर थाना क्षेत्र में हुए थे और रेप की बात भी इसी क्षेत्र से जुड़ी है इसलिए यहां मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कोच की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुलिस की टीम हिमाचल जाएगी।