-
Advertisement
प्रदेश में विकास करवाया होता तो केंद्रीय नेताओं को लाने की नौबत ही ना आती
सुन्नी। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह लगातार सीएम जयराम के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में पहुंची प्रतिभा सिंह ने कहा कि सिएम जयराम दिल्ली जा कर पीएम मोदी को हिमाचल ला रहे हैं, अगर उन्होंने प्रदेश में विकास कार्य करवाए होते तो केंद्रीय नेताओं को लाने की नौबत ही ना आती।
यह भी पढ़ें:स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को विश्वास में लेकर ही कार्यक्रम आयोजित हों
सुन्नी में हिमाचल स्पोर्ट्स कल्चर एंड एनवायरमेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित खेल महोत्सव के सम्मापन समारोह की अद्यक्षता करते हुए प्रतिभा सिंह ने युवाओं से स्वस्थ रहने और खेलों को अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि उन्हें नशे से दूर रहते हुए विकास कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव क्षेत्र आज तेजी से विकास की ओर अग्रसर है।उन्होंने इसका श्रेय पूर्व सीएम स्व वीरभद्र सिंह को देते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य उन्होंने शुरू किए थे आज विक्रमादित्य सिंह उन्हें बड़ी ततपरता से आगे बढ़ा रहें है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच अब वीरभद्र सिंह नही है पर उनके आदर्श,उनका मार्गदर्शन आज भी हमारे पास है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह की सोच को आगे बढ़ना,प्रदेश में लोगों के दुखदर्द को दूर करना ही अब उनका उद्देश्य है और विक्रमादित्य सिंह इस कार्य को बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि वह एकजुट होकर बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ इस सरकार को सत्ता से बाहर करें।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है।पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला एक बड़ा घोटाला है। यह सब बीजेपी की मिलीभगत से हुआ है और यही कारण है कि सरकार इसकी जांच में देरी कर लीपापोथी का प्रयास कर रही है।इस मामलें को अभी तक सीबीआई को नहीं सौंपा गया है।
विक्रमादित्य बोले- अपने कार्यकाल के पांच काम गिनवा दे बीजेपी
विक्रमादित्य सिंह ने इस दौरान प्रदेश बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह सरकार लोगों को गुमराह करती है।उन्होंने कहा कि अब विधानसभा चुनाव आते देख बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही है,जो कभी पूरी नहीं होगी। विपक्ष में होने के बाबजूद उन्होंने इस क्षेत्र में 90 करोड़ के विकास कार्य किये। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से विकास कार्य होने थे वह नहीं हुए। बीजेपी ने हमेशा ही क्षेत्रवाद की राजनीति करते हुए विकास में भी बड़ा भेदभाव किया।उन्होंने जयराम सरकार को चुनौती दी कि वह अपने इस कार्यकाल में ऐसे बड़े पांच कार्य ही गिना दे जो उन्होंने शुरू किए और उन्हें पूरा भी किया।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्मचारियों के हितों को देखते हुए उनकी पुरानी पेंशन को लागू किया जाएगा।
शिमला ग्रामीण की इस खेल प्रतियोगिता में रासाकसी में 260 महिला टीमें और 257 क्रिकेट की टीमों ने भाग लिया।
क्रिकेट में पहला स्थान घनाहट्टी ने और दूसरा भराड़ा ने जबकि महिला रासाकसी में गड़ावग ने पहला व पाहल ने दूसरा स्थान लिया। विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागी टीमों को पांच पांच हजार की नकद राशि भी प्रदान की।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…