-
Advertisement
वीरभद्र सिंह ने जीती कोरोना से जंग, कोविड रिपोर्ट आई नेगेटिव- हालत में सुधार
शिमला। हिमाचल में बढ़ते कोरोना (Corona) कहर के बीच एक राहत भरी खबर है। प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) ने कोरोना से जंग जीत ली है। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब वह जल्द ही शिमला लौटेंगे। इस बात की जानकारी वीरभद्र सिंह के पुत्र एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा है कि मां भीमाकाली के आशीर्वाद और जनता की दुआओं से उनके पिता वीरभद्र सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है। डॉक्टर की सलाह के बाद वह जल्द ही शिमला लौटेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पांच दिन में Corona के 6,769, 82 की मृत्यु-आज का आंकड़ा जाने
बता दें कि 13 अप्रैल को वीरभद्र सिंह कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए थे उसके बाद उन्हें इलाज के लिए मोहाली के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती करवाया गया था। वह चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में रहे। इसी बीच उनकी हालत में सुधार आने के बाद डॉक्टरों ने शुक्रवार को उनका कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वीरभद्र सिंह चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे और उसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के सीएम रहे हैं। वह केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group