- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 6ठा वेतनमान (6th Pay Scale) लागू कर दिया है, लेकिन कुछ कर्मचारी संगठन इससे खुश नहीं है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ (Himachal Government Teachers Association) ने नए वेतनमान को दिखावा मात्र करार दिया है। संघ का कहना है कि जिस तरह से पंजाब ने नए वेतनमान को लागू किया है, हिमाचल सरकार भी उसी तर्ज पर इसे लागू करे। अन्यथा प्रदेश के कर्मचारियों को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है।
प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि हिमाचल सरकार ने पंजाब (Punjab) की तर्ज पर कर्मचारियों को 15 फीसदी हाइक का विकल्प नहीं दिया है, जिससे कर्मचारियों को फायदा होना था। हिमाचल सरकार ना तो पंजाब का वेतनमान दे रहा है और ना ही केंद्र सरकार का वेतनमान दे रहा है। सरकार ने अगर कर्मचारियों को पूरा फायदा देना ही नहीं था तो 2016 से लेकर इतना इंतजार क्यों करवाया गया। सरकार पंजाब के समान वेतनमान को लागू करे अन्यथा कर्मचारी लड़ाई लड़ने को तैयार है।
- Advertisement -