-
Advertisement
बिग ब्रेकिंगः हिमाचल पुलिस कॉस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट ,12,336 हुए पास
शिमलाः हिमाचल पुलिस कॉस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आज आउट हो गया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों के 1334 पदों के लिए 3 जुलाई रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। एक हफ्ते में ही लिखित परीक्षा का परिणाम आ गया हैं। इस लिखित परीक्षा में कुल 69,405 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उत्तर पुस्तिकाओं की नियमानुसार चैकिंग करने के पश्चात आज यानि 10 जुलाई रविवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस लिखित परीक्षा में कुल 12,336 प्रत्याशी उत्तीर्ण हुए है। उत्तीर्ण हुए प्रत्याशियों में 9629 पुरुष और 2707 महिलायें शामिल है । लिखित परीक्षा का परिणाम हिमाचल प्रदेश पुलिस की वेबसाईट ” citizenportal.hppolice.gov.in पर उपलब्ध है। इस के उपरान्त आरक्षियों की भर्ती की आगामी प्रक्रिया सम्बन्धित जिलों द्वारा पूरी की जायेगी।बता दें कि इससे पूर्व पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था।
यहां देखें पुलिस भर्ती का Result
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…