-
Advertisement
Weather Update: अगले 3 घंटे हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम, कहां होगी बारिश और बर्फबारी
शिमला। हिमाचल (Himachal) में मौसम ने करवट बदली है। सुबह से ही प्रदेश के उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall) और कई मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज यानी 2 जनवरी को अगले तीन घंटे की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी शाम साढ़े तीन से साढ़े आठ बजे तक की जारी हुई है। इस दौरान किन्नौर और लाहुल स्पीति में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है। साथ ही शिमला (Shimla), सिरमौर व कांगड़ा (Kangra) में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। हमीरपुर व सोलन में बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें: #Himachal: अब कब होगी बारिश-बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में येलो अलर्ट क्यों जारी- जानिए
बता दें कि हिमाचल में 7 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। कल यानी चार जनवरी को भी हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होगी। 5, 6 और सात जनवरी को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर (Bilaspur), हमीरपुर, कांगड़ा के नूरपुर, ज्वालाजी और देहरा क्षेत्र, सोलन के नालागढ़, बद्दी और अर्की और सिरमौर के नाहन (Nahan) व पांवटा साहिब क्षेत्र में 4 और पांच जनवरी को तूफान (Thunderstorm), बिजली गिरने (Lightning) और ओलावृष्टि (Hailstorm) की चेतावनी भी जारी हुई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।