-
Advertisement
थाइलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट: हिमाचल के आशीष चौधरी ने जीता रजत पदक
मंडी। हिमाचल के मुक्केबाज आशीष चौधरी (Ashish Chowdhary) ने थाइलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 81 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता है। हिमाचल (Himachal) के सुंदरनगर के धनोटू निवासी आशीष चौधरी का फाइनल मुकाबला शनिवार को कजाकिस्तान के बॉक्सर नूरबेक ओरलबे के साथ हुआ। इसमें कजाकिस्तान के बॉक्सर नूरबेक ओरलबे ने 0.5 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में आशीष चौधरी ने रजत पदक (Silver Medal) अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें:ओलंपिक पदक विजेता इस दिव्यांग खिलाड़ी की हिमाचल सरकार ने नहीं की कोई कद्र
बता दें कि थाइलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Thailand Open International Boxing Tournament) में 81 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल में पहुंचे बॉक्सर आशीष चौधरी के लिए 2019 की जीत दोहराने का मौका था। वह अंत में चूक गए। मां दुर्गा देवी और बड़ा भाई जॉनी चौधरी भी आशीष चौधरी ने आशीष के बेहतर भविष्य की कामना की है। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भी भारत की ओर से भाग लेने का गौरव हासिल किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page