-
Advertisement

सुंदरनगर: ड्यूटी से लौट रहे Home Guard जवान पर हमला, मारपीट कर जला दी बाइक
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर में कोरोना संकट के बीच ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड (Home Guard) जवान पर एक शख्स ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इतना ही नहीं शख्स ने होमगार्ड जवान की बाइक को भी आग लगा दी, जिससे बाइक (Bike) पूरी तरह से जल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जवान को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। जहां जवान का उपचार करवाया। पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Covid-19 : हिमाचल में Health Centers को तीन वर्गों में बांटा, संसाधनों का हो सके Maximum इस्तेमाल
घायल होमगार्ड जवान बीरबल सिंह पुत्र मुंशी राम निवासी हराबाग सुंदरनगर (Sundernagar) ने पुलिस को बताया कि जब वह ट्रैफिक ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था। जब वह अपनी दुकान हराबाग में पहुंचा तो वहां एक कार खड़ी थी और उसके दुसरी तरफ एक व्यक्ति शौच कर रहा था। जब शिकायतकर्ता ने उसे इस प्रकार शौच के बारे में पूछा था तो आरोपी होमगार्ड जवान के साथ गाली गलौज करने लगा। जब बीरबल सिंह वहां से जाने लगा तो आरोपी ने उसे रोककर उस पर राड से हमला कर दिया। इसके अलावा आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता के साथ लात मुक्कों से भी मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रेम राज पुत्र हरी सिंह ने शिकायतकर्ता को आरोपी के चुंगल से बचाया। आरोपी की शिनाख्त चिरंजी पुत्र नाग गांव भाठ डाकघर सिहली सुंदरनगर के तौर पर हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सलापड़ की टीम ने पीड़ित का मेडिकल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस मारपीट के बाद आरोपी द्वारा होमगार्ड जवान की बाइक को निशाना बनाते हुए उसे जला दिया गया। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर अपराध में शामिल कार को कब्जे में ले लिया गया है।