- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल के लोगों की आमदनी कैसे बढ़े, इसके लिए दो दिन का सेमिनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार चार्टर्ड अकाउंटेंट (Seminar Chartered Accountant) की ओर से आयोजित किया गया था। इसमें अकाउंटेंट बेहतर तरीके से ऑडिट कर पाएं, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, स्टार्ट अप योजना का लाभ ले कर लोग अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। एमएसएमी के माध्यम से भी लोग अपना रोजगार शुरू कर रहे है। यह बात आईसीएआई के चार्टर्ड अकॉउंटेंट के उपाध्यक्ष सीए अनिकेत सुनील तलाती ने कही। अनिकेत सुनील तलाती जिला सोलन (Solan) के परवाणु स्थित टीटीआर में नॉर्थन इंडिया रीजनल काउंसिल के चार्टर्ड अकॉउंट संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकॉउंटेट चाहते हैं कि देश के लोगों की आमदनी बढ़े।
उन्होंने बताया कि 18 से 21 नवंबर तक वर्ल्ड कांग्रेस अकाउटेंट का सेमिनार बॉम्बे में आयोजित किया जाएगा। बीते रोज से शुरू हुए इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हो गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 150 अकाउंटेंट प्रतिभागियों (Accountant Participants) ने हिस्सा लिया।। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जहां अकॉउंटेंट्स से संबंधित नवीनतम तकनीकी बारे चर्चा की जाएगी। वहीं, इस से जुड़ी समस्या सामाधान एवं नए परिपेक्ष में योजनाओं पर चर्चा की जाएगी । मीडिया से बात करते हुए अनिकेत सुनील तलाटी ने बताया कि दो दिवसीय इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट सोलन के परवाणु में लगाया गया थ। इन दो दिनों में कैंप में विभिन्न चीजों पर चर्चा की गई। ताकि इस क्षेत्र में और सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा के सरलीकरण पर भी विचार किया जाएगा।
- Advertisement -