-
Advertisement
Cabinet: शादियों में टेंट और बैंड पर रोक, बारात की भी मनाही-मैरिज हॉल भी नहीं होंगे बुक
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में लोगों से आग्रह किया गया है कि जिन्होंने शादियों के कार्यक्रम तय किए हैं, वह उन्हें स्थगित कर दें। अगर स्थगित नहीं कर सकते तो बीस लोगों के साथ घर में ही शादी करें। विवाह कार्यक्रम के दौरान बारात की भी अनुमति नहीं होेगी। कैबिनेट ने टेंट (Tent), बैंड, कम्युनिटी व मैरिज हॉल (Marriage Hall) आदि को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। टेंट, बैंड, कम्युनिटी व मैरिज हॉल आदि वाले अब शादियों की बुकिंग नहीं कर सकेंगे। यानी कि अब बिना टेंट के शादियां करनी होनी। आउट साइड कैटरिंग और डीजे पर भी मनाही रहेगी। कैबिनेट ने साफतौर पर कहा है कि अगर कोई आदेशों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट (Disaster Management Act) के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: HP Cabinet: कोरोना कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला, और क्या निर्णय-जानिए
इसके अलावा कैबिनेट ने एक और निर्णय लिया है कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना (Corona) से मृत्यु होने पर शव जलाने के लिए फॉरेस्ट कॉरपोरेशन (Forest Corporation) के डिपो से लकड़ी फ्री मिलेगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जंगल से लकड़ी काटने के अधिकार का प्रयोग करते हुए लकड़ी प्राप्त कर सकेंगे। कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कोरोना की स्थिति को लेकर प्रस्तुति दी। इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की स्थिति पर भी चर्चा की गई है। कोविड रोगियों के लिए बेड क्षमता बढ़ाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। मेक शिफ्ट अस्पतालों पर प्रस्तुति कैबिनेट के समक्ष रखी गई। जल्द ही यह अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके अलावा ऑक्सीजन (Oxygen) की स्थिति को लेकर भी चर्चा की गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group