-
Advertisement
HP Corona: आज 505 केस और 957 ठीक, 9 की मृत्यु-5,879 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 505 मामले आए हैं। वहीं, 957 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज 9 लोगों की जान गई है। कांगड़ा, कुल्लू, ऊना में दो-दो व किन्नौर, चंबा व सोलन में एक-एक ने दम तोड़ा है। कांगड़ा जिला में जहसिंहपुर क्षेत्र के 38 साल के युवक और बगलोटा पालमपुर के 76 साल के व्यक्ति की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 97 हजार 943 पहुंच गया है। अभी 5,879 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक एक लाख 88 हजार 691 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,351 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 95.32 फीसदी है। कोरोना डेथ रेट 1.69 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: Breaking: आईजीएमसी में उपचाराधीन पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिर से कोरोना पॉजिटिव
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 128, मंडी में 81, सिरमौर में 56, शिमला में 49, चंबा में 44, हमीरपुर में 37, सोलन (Solan) व ऊना में 28-28, बिलासपुर में 17, कुल्लू में 15, किन्नौर में 12 व लाहुल स्पीति में 10 मामले आए हैं। कांगड़ा के 236, मंडी के 140, चंबा (Chamba) के 95, सोलन के 83, हमीरपुर के 77, ऊना के 72, सिरमौर के 68, शिमला के 64, कुल्लू के 57, बिलासपुर के 35, किन्नौर के 23 व लाहुल स्पीति के 7 ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Breaking: वीरभद्र सिंह के बाद अब प्रतिभा सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
आज 21,843 सैंपल में से 20,629 नेगेटिव, 441 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 21 हजार 843 सैंपल आए हैं। इनमें से 20 हजार 629 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 773 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 441 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 21 लाख 23 हजार 864 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 19 लाख 25 हजार 148 नेगेटिव रहे हैं। 773 की रिपोर्ट का इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…