-
Advertisement

HP Corona: आज 2,656 मामले, 4,257 ठीक-65 ने तोड़ा दम, 33,448 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 2,656 मामले आए हैं। वहीं, 4,257 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज 65 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 72 हजार 722 पहुंच गया है। अभी 33 हजार 448 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 1 लाख 36 हजार 663 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 2,581 है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अब तक Corona के 1,352 केस, कांगड़ा में 836 मामले-45 की मृत्यु
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 836, मंडी में 314, सोलन में 257, हमीरपुर में 226, शिमला (Shimla) में 200, सिरमौर व ऊना में 191-191, चंबा में 180, बिलासपुर में 175, कुल्लू (Kullu) में 65, लाहुल स्पीति में 14 व किन्नौर में 7 मामले आए हैं। कांगड़ा के 1349, मंडी के 563, शिमला के 417, हमीरपुर के 400, बिलासपुर के 302, ऊना के 296, सोलन के 251, चंबा के 438, सिरमौर के 208, कुल्लू के 149, किन्नौर के 70 व लाहुल स्पीति के 14 ठीक हुए हैं। रोग पर विजय डरकर नहीं अपितु ईश्वर में पूर्ण आस्था, चिकित्सकों में पूरे विश्वास, सकारात्मकता तथा आत्मबल के सहारे प्राप्त की जा सकती है। यह कहना है सोलन (Solan) विकास खंड की ग्राम पंचायत मशीवर की 85 वर्षीय लज्जा देवी का। उम्र के इस पड़ाव पर लज्जा देवी ने न केवल कोरोना जैसे गम्भीर रोग को मात दी है अपितु विशेष रूप से युवा पीढ़ी को यह संदेश भी दिया है कि रोग से घबराएं नहीं अपितु सजग रहकर यह प्रयास करें कि कोविड-19 की चपेट में कोई आए ही न और यदि ऐसा हो जाता है तो पूरे जीवट के साथ रोग का सामना करें। 85 वर्षीय लज्जा देवी का सामान्य लक्षण होने पर कोविड-19 (Covid-19) के लिए परीक्षण किया गया। 28 अप्रैल को आई रिपोर्ट में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उसके बाद जिला प्रशासन की ओर से उन्हें समर्पित कोविड केयर अस्पताल काठा भेजा गया। वह 20 दिन अर्थात 18 मई तक काठा में उपचाराधीन रहीं। पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के उपरान्त 18 मई 2021 को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।
हिमाचल में कोरोना डेथ की डिटेल
हिमाचल में आज 65 लोगों की जान गई है। कांगड़ा में 19, शिमला में 13, मंडी में सात, हमीरपुर व सिरमौर में पांच-पांच, चंबा व सोलन में चार-चार, बिलासपुर व ऊना में तीन-तीन व कुल्लू में दो की जान गई है। ऊना (Una) जिला की ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के वार्ड नंबर 5 की रहने वाली 28 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला 6 माह की गर्भवती थी, जो 18 मई को होशियारपुर के एक निजी क्लीनिक पर चेकअप करवाने गई जहां डॉक्टर ने पहले उसका कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उसे एंबुलेंस में ही गगरेट अस्पताल लाया गया जहां दोबारा कोरोना टेस्ट करवाने पर भी महिला पॉजिटिव पाई गई जिसे तुरंत ही कोविड अस्पताल हरोली में शिफ्ट कर दिया गया। 18 मई शाम को महिला की तबीयत खराब होने पर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) भेजा गया जहां मध्य रात्रि 1:30 बजे उक्त महिला की मृत्यु हो गई। उपमंडल बंगाणा की मुच्छाली पंचायत के वार्ड नंबर 6 में 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। जो कि भारतीय रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त हो चुका था और करीब 5 वर्ष से बंगाणा में ही रह रहा था। कांगड़ा में मलारड़ की 45 साल की महिला, हलेड़ भरोटी ज्वालामुखी की 30 वर्षीय महिला, कच्छल तहसील जयसिंहपुर की 86 वर्षीय महिला, बदरोल बड़ोह की 33 वर्षीय महिला, समेला दौलतपुर की 65 वर्षीय महिला, कुसल बैजनाथ के 39 वर्षीय व्यक्ति, मटौर के 62 वर्षीय व्यक्ति, नगरी के 46 साल के व्यक्ति, मझेरना पालमपुर के 62 वर्षीय व्यक्ति, देहरा तहसील के 56 साल के व्यक्ति, बरबाला धर्मशाला के 67 साल के व्यक्ति, कस्बा कोटला के 41 वर्षीय व्यक्ति, शामनगर चनौर के 68 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव व देयोठी इंदौरा के 54 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। साथ ही नूरपुर तहसील के गांव बेहलता के 46 वर्षीय व्यक्ति, रक्कड़ के 80 वर्षीय व्यक्ति, पपरोला बैजनाथ के 36 साल के युवक, हरिपुर देहरा के 58 वर्षीय व्यक्ति की भी जान गई है। वहीं, बैजनाथ अस्पताल मंे एक अज्ञात व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया था।
आज 14 हजार 016 सैंपल में 9,039 नेगेटिव, 2,064 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 14 हजार 016 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 9 हजार 039 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2 हजार 913 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 2,064 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। 28 पेंडिंग सैंपल की भी अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 17 लाख 92 हजार 460 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 16 लाख 16 हजार 797 नेगेटिव रहे हैं। एक लाख 72 हजार 722 पॉजिटिव आए हैं। अभी 2941 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। हिमाचल में अब तक 17 लाख 92 हजार 460 सैंपल में से 16 लाख से अधिक नेगेटिव
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group