-
Advertisement
HPBOSE: इन तीन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की संभावित डेटशीट जारी
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तीन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की संभावित डेटशीट जारी कर दी है। यह जानकारी आज शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021 22 के लिए कक्षा तीसरी, पांचवीं और आठवीं के नियमित विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यार्थियों का है। उन्होंने बताया कि जारी संभावित शेड्यूल के अनुसार तीसरी कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च, 2022 से शुरू होंगी और 19 मार्च को खत्म होंगी। इसके साथ ही पांचवी कक्षा की परीक्षाएं 11 मार्च, 2022 से शुरू होंगी और 21 मार्च, 2022 को खत्म होंगी। इसी तरह से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 9 मार्च, 2022 से शुरू होकर 25 मार्च, 2022 को खत्म होंगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः तकनीकी शिक्षा बोर्ड की प्रेक्टिकल 14 व थ्योरी परीक्षाएं 23 से
डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाईज़र या साबुन/पानी से हैंड वॉश करने के उपरान्त ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
तीसरी कक्षा की डेटशीट…
पांचवी कक्षा की डेटशीट…
आठवीं कक्षा की डेटशीट…
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…