-
Advertisement
#HPU ने बिना मेरिट लिस्ट के जारी किया BA फाइनल का रिजल्ट, 16,457 छात्र पास
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीए अंतिम वर्ष (BA Final Result) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अब यूजी के बीए अंतिम वर्ष के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यह रिजल्ट विश्वविद्यालय (HPU) ने बिना मेरिट के ही घोषित किया है। क्योंकि बीए अंतिम वर्ष के कुछ अवार्ड अवार्ड को एंटर करने का कार्य अभी शेष है। इसी के चलते मेरिट तैयार होने में अभी समय लगेगा। विश्वविद्यालय इसे अब अलग से जारी करेगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ जेएस नेगी (Dr. JS Negi) ने माना कि बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम विद्यार्थी अपने लाग इन आईडी का प्रयोग कर ऑनलाइन देख सकते हैए इसके साथ ही वे अपनी अंक तालिका को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस अंक तालिका के आधार पर छात्र पीजी डिग्री कोर्स में प्रवेश को होने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बी कॉम अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित, टॉप 13 में सिर्फ छात्राएं
इस परिणाम के साथ ही विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के तीनों मुख्य कोर्स का परिणाम घोषित कर दिया है। बीकॉम और बीएससी का परिणाम पहले घोषित किया जा चुका है। इस परिणाम के घोषित होने के साथ ही प्रदेश भर के हजारों यूजी छात्रों की आगे प्रवेश लेने में बिना परिणाम के पेश आ रही समस्या हल हो गई है। 63 फीसदी रहा बीए अंतिम वर्ष का परिणाम बीए अंतिम वर्ष के घोषित किए गए परिणाम में 63 फीसदी छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में अपीयर हुए 25,799 छात्र छात्राओं में से 16,457 ने परीक्षा पास की है। अभी 6,203 छात्र छात्राओं के परिणाम सेटल किए जाने बाकी हैं। परीक्षा का अब तक पास प्रतिशत 63 फीसदी रहा है। घोषित परिणामों 2,122 की कंपार्टमेंट है, जबकि 1017 छात्र अनुर्तीण हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…