-
Advertisement
हिमाचल यूनिवर्सिटी जारी किया पीजी की सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल
शिमला। हिमाचल यूनिवर्सिटी (HPU University) ने स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाओं (Semester Exams of PG Degree Course) का शेड्यूल जारी (Schedule Released) कर दिया है। ये परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरू होंगी। स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की रेगुलर दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अगस्त तक पूरी हो जाएंगी। इसके बाद री-अपीयर परीक्षाएं जारी रहेंगी। परीक्षाओं का शिड्यूल यूनवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
10 अगस्त तक जमा होंगे आवेदन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 (जुलाई से) में स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार संस्थान में दूरवर्ती शिक्षण मोड से बीए और बी कॉम वार्षिक प्रणाली कोर्स के लिए 10 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा। वहीं, स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में एमए हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, अर्थशास्त्र, इतिहास, म्यूजिक, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, एम कॉम और एमए जेएमसी के दो वर्षीय कोर्स के लिए 10 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि रहेगी।
यह भी पढ़े:RESULTS: HPU के इन PG कोर्स के सेमेस्टर परिणाम जारी
इन कोर्सेस के लिए 10 अगस्त से आवेदन
संस्थान द्वारा संचालित किए जा रहे डिप्लोमा कोर्स में टूरिस्ट गाइड, योग स्टडीज, कंप्यूटर साइंस और डाटा साइंस डिप्लोमा कोर्स के लिए भी 10 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसके अलावा संस्थान के बीएड वार्षिक प्रणाली और एमए एजुकेशन सेमेस्टर प्रणाली कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त तय की है। इसके लिए विवि के www. admissions.hpushimla.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने के लिए 10 जुलाई को पोर्टल खोला जाएगा, जो कोर्स के लिए निर्धारित की गई अंतिम तिथि तक ही खुला रहेगा।