-
Advertisement
पीजी कोर्स की परीक्षाएं 15 दिसंबर से होंगी, एचपीयू ने जारी की अधिसूचना
शिमला। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) में पोस्ट ग्रेजुएट (Postgraduate) की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी। इसके लिए एक शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि इस बार पीजी के करीब चालीस हजार छात्र परीक्षा (Exam) एक साथ देंगे। वहीं पीजी कॉलेज की परीक्षाएं भी यूनिवर्सिटी (University)की ओर से निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार करवाई जाएंगी। वहीं इन परीक्षाओं के लिए पीजी के पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के लिए तीन दिसंबर तक एग्जाम फॉर्म भरे जा सकते हैं। इस संबंध में एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ जेएस नेगी (Dr JS Negi) ने बताया कि परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार दिसंबर में परीक्षाएं करवाने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें- नाहन में एचआरटीसी इंस्पेक्टर ने मां और उसकी दिव्यांग बेटी से किया दुर्व्यवहार
वहीं इसके लिए छात्रों को तीन दिसंबर को फार्म भरने होंगे। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई। वहीं एचपीयू में एमएसई (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, ज्योग्राफी, मैथेमेटिक्स ) एमए (फिजिकल एजुकेशन, इंग्लिश, सोशल वर्क), एमईएड, डीएचआरडी, पीजीडीएमसी, एलएलबी (3 वर्षीय), एमएबीई एमए(हिंदी ट्रांसलेशन, संस्कृत, म्यूजिक, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, साइकोलॉजी, इतिहास, विजुअल आर्ट (पेंटिंग) योगा स्टडीज, ग्रामीण विकास और एमकॉम कोर्स के लिए एग्जाम होंगे।