-
Advertisement
हिमाचलः सड़क से नीचे उतर गई एचआरटीसी की बस, मच गई चीखोपुकार -देखें वीडियो
हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के चलते मौसम के मिजाज कुछ बिगड़े हुए हैं। बारिश व बर्फबारी के बीच हादसे भी हो रहे हैं। बुधवार को जिला शिमला के सैंज-सुन्नी मार्ग पर एक बस सड़क ने नीचे उतर गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया। रिकांगपिओ से हरिद्वार(Reckong Peo to Haridwar) जा रही एचआरटीसी की यह बस (HP 25A -1883) सैंज-सुन्नी मार्ग पर चोडली नामक स्थान पर सड़क से बाहर हो गई और नीचे उतर गई। बस के सड़क से बाहर होते ही चीखोंपुकार मच गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ा हादसा होने से टला, बर्फ पर फिसली एचआरटीसी की बस
बताया जा रहा है कि बस के पिछले पट्टे टूटने से बस स्किड हो गई और सड़क से नीचे उतर गई। बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं। किसी को भी चोटें नहीं आई है। इस घटना की सूचना मिलते सैंज पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंच गई है। जाहिर है इससे पहले करछम छितकुल लिंक रोड पर खरोगला नाले के पास रिकांपगिओ (Recongpio) डिपो की एक बस फिसल कर एक गड्ढे में घुस गई। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…