- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल (Himachal) में हादसों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब निहरी में एक 22 वर्षीय युवक की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत (Death) हो गई ।बीएसएल थाना पुलिस (Police) ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना केतहत आने वाली निहरी पुलिस चौकी के अंतर्गत नाऊड़ी गांव में एक 22 वर्षीय जेसीबी ऑपरेटर (JCB Operator) जंगल में पशु चराने गया हुआ था। इस दौरान युवक खाई में गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तिलक राज (22) पंचायत बलग गांव नाऊड़ी के रूप में हुई है। मृतक जेसीबी ऑपरेटर का कार्य करता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीएम (SDM) धर्मेश रामोत्रा ने शव गृह पहुंच कर प्रभावित के परिजनों को 50 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है। उधर, विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि 22 वर्षीय युवक के खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 50 हजार की फौरी राहत दी गई है।
- Advertisement -