-
Advertisement
हिमाचल में हिमखंड गिरने से हाई-वे बंद, चंबा में दरकी पहाड़ी, दोनों तरफ लगा जाम
लाहुल-स्पीति/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति (Lahul Spiti) जिला में अटल टनल के साउथ पोर्टल के पास धुंधी में हिमखंड गिरने से हाई-वे वे तीन घंटों से बंद है। हिमखंड (Iceberg ) गिरने से मनाली-केलांग का यातायात अवरूद्ध हो गया है। वहीं, चंबा (Chamba) जिला में भरमौर-पठानकोट एनएच पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। गैहरा के पास पहाड़ी दरकने से एनएच बंद हो गया है।
यह भी पढ़ें:लाहुल-स्पीति में दो जगह गिरे हिमखंड, केलांग-मनाली सड़क बंद
हाईवे (Highway) के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई हैं। एसडीओ विपुल पुंज ने बताया कि सूचना मिलने पर एनएच प्रबंधन की टीमें मौके पर रवाना की गई हैं। प्रदेश में आज भी बारिश (Rain) और बर्फबारी के आसार हैं। राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में सुबह से हल्के बादल छाए हैं। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। नौ और 10 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से फिर मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…