- Advertisement -
सुंदरवन (Sundarban) में लोगों ने एक बाघ को नदी को तैरकर (Tiger Swimming Across the River) पार करते देखा। स्थानीय लोगों ने उसका एक वीडियो (Video) बनाकर शेयर किया, जिसे आगे आईएफएस रमेश पांडे (IFS Ramesh Pandey) ने एक्सेस किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बाघ को देखकर शोर मचा रहे हैं। वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। यूजर्स स्थानीय लोगों की शोर मचाने पर आलोचना भी कर रहे हैं।
Bagh…Bagh! 🐅
This sighting of a young tiger crossing the river was undoubtedly an unusual one. However, keeping silence and safe distance is a must. See the video till end. VC:WA pic.twitter.com/NxjWyZCpw5— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) January 24, 2021
स्थानीय लड़कों का एक समूह जोकि नाव पर सवार था, एक बाघ को कुछ दूरी पर नदी पार करते हुए देखा। उसके बाद वह (People are making Noise) चिल्लाने लगे, बाघ-बाघ और अपनी नाव के साथ बाघ के करीब जा पहुंचे। कुछ लोग उन्हें चेतावनी भी दे रहे हैं कि बाघ से दूरी बनाए, क्योंकि वह उछल सकता है, लेकिन वह काफी उत्साहित थे।
I am ashamed, I visit sunderban every year, same picture, people use dj, half educated idiots do shits, throw plastic and thermocol, a 5 min documentary of do's& don't inside forest must be shown to everyone before boat rides.Cease the license of boat permanently 2 set an example
— SUBHAJIT KARMAKAR (@pilgrimofpeace) January 24, 2021
आईएफएस रमेश पांडे ने कैप्शन में लिखा है,बाघ…बाघ! नदी पार करते हुए युवा बाघ का ये द्वश्य निस्संदेह एक असामान्य था, चुप्पी और सुरक्षित दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों की आलोचना भी कर रहे हैं कि वो बाघ के पास जाकर चिल्ला रहे थे। एक यूजर ने लिखा है, काश लोग ज्यादा संवेदनशील होते। वीडियो 23 जनवरी को शेयर किया गया है।
Wish people are more sensitised…why do they have to talk or exclaim so loudly i wonder. Sad….
— Debali Basu (@debalib) January 24, 2021
- Advertisement -