-
Advertisement
बैंक ने किया बदलाव,दस हजार से ज्यादा रकम जमा करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
नए साल का आज पहला दिन है, कई बदलाव है जो अब हमें देखने को मिलेंगे। इसी कड़ी में बैंक भी अछूते नहीं हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) के ग्राहकों को भी आज से तगड़ा झटका लगा है। इस बैंक के अकाउंट होल्डर्स को आज से एक लिमिट से कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में तीन तरह के सेविंग अकाउंट्स खोले जाते हैं। इस बैंक में कई तरह की अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।
यह भी पढ़ें-नए साल पर तोहफा, सीधे 100 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकालना ही फ्री रखा गया है। लेकिन आज से इसके बाद हर निकासी पर ग्राहकों को कम से कम 25 रुपए (Extra Charge)देने होंगे। बेसिक सेविंग्स अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। इस बैंक (IPPB) में सेविंग और करंट अकाउंट में महीने में 10,000 रुपए जमा (Ten Thousand)करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। बैंक की तरफ से बताया गया है कि इस लिमिट से ज्यादा डिपॉजिट करने पर ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा। बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट से हर महीने 25,000 रुपए निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। वहीं, फ्री लिमिट के बाद हर बार पैसे निकालने पर कम से कम 25 रुपए की अदायगी करनी होगी। ये सभी नियम आज से लागू हो गए हैं। यानी आज से ग्राहकों को ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है।