-
Advertisement
#INDvENG :भारत ने अंग्रेजों से वसूला लगान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत
चेन्नई। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ( India-England Test Series) के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है। पहला टेस्ट बुरी तरह से हारने के बाद भारतीय टीम ( team India) दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने 227 रनों से गंवाया था, लेकिन आज के बाद टीम इंडिया ने पलटवार कर हिसाब चुकता कर लिया है। 482 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने इंग्लैंड टीम असफल रही और चौथे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रनों पर ही सिमट गई। चेन्नई का दूसरा टेस्ट भारत ने 317 रनों से जीत लिया है।
ये भी पढ़ेः #INDvsENG : अश्विन ने जड़ा शतक-अब इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 429 रन, भारत को तीन विकेट
That winning feeling! 👌👌
Smiles all round as #TeamIndia beat England in the second @Paytm #INDvENG Test at Chepauk to level the series 1-1. 👏👏
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/VS4rituuiQ
— BCCI (@BCCI) February 16, 2021
टीम इंडिया की जीत के हीरो आर अश्विन व रोहित शर्मा रहे। रोहित ने पहली बारी में 161 रनों की पारी खेल टीम की जीत की नीव रखी । दूसरी तरफ अश्विन ने गेंद व बल्ले से कमाल दिखऱाते हुए शतक लाया और आठ विकेट भी लिए। इस शानदार जीत के साथ चीम इंडिया की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप के फानल में खेलने की उम्मीदें कायम है।