-
Advertisement
Cute | Human | Loving |
जरूरत में एक दोस्त ही काम आता है, ऐसा ही संदेश दे रहा है एक वीडियो। सच्चाई-दोस्ती से रूबरू करवाने वाले इस वीडियो को आईपीएस रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि दो कुत्ते बर्फ के नीचे बने तालाब पर चल रहे होते हैं, उनमें से एक उसमें समाने लगता है। ये देखकर एक शख्स उस कुत्ते को कैसे बचाने के लिए प्रयास ही नहीं करता बल्कि उसे बाहर निकालने में बेपरवाह हो जाता है। वह भी बर्फ के बने तालाब के बीच गिर जाता है पर कुत्ते को बचा लेता है। आईपीएस रूपिन शर्मा ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया है जरूरत में एक दोस्त, वास्तव में एक दोस्त है। प्यार और मानवीय।