-
Advertisement
कोविड-19 के इलाज में आने वाले खर्च से ना हों परेशान – ये है आसान रास्ता
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच इलाज के दौरान आने वाले खर्च (Cost of Treatment) को लेकर आमजन मानसिक तनाव से गुजर रहा है। इसी के चलते आईआरडीए (IRDA) ने कई इंश्योरेंस पॉलिसी को अनुमति दी है जो कोविड-19 (Covid-19) के खर्च को कवर कर रही हैं। ऐसे में अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको इसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपका सिरदर्द कुछ कम कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:बिना चार्ज किए चलने वाली हैं ये Electric Cars, वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे क्या है माजरा
हम जिस पॉलिसी की बात करने जा रहे हैं, उसे 18 से 65 आयु वर्ग के लोग खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी को खरीदने वाले व्यक्ति को 15 दिनों के भीतर ही पैसे का भुगतान हो सकता है। पॉलिसी के तहत किसी को भी 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का विकल्प मिलता है। ये एक (Fixed Deposit Plan) फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान है, अगर किसी ने कोरोना का इलाज (Corona Treatment) करवाया है या तीन दिनों तक हॉस्पिटल में रहा है तो ये पॉलिसी उनको कवर देती है।
यह भी पढ़ें: जयपुर में सरकारी अस्पताल से कोरोना वैक्सीन 320 डोज चोरी, मामला दर्ज
ऐसे लोग जो रेगुलर टर्म प्रोडक्ट खरीदने के लिए स्वयं को योग्य नहीं पाते हैं, वह सरल बीमा में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। ये इंश्योरेंस प्लान लो इनकम आय वाले लोगों के लिए है। ये पूरे देश में लागू की गई स्कीम है। आईआरडीए के अनुसार इस पॉलिसी का प्रीमियम पूरे देश में एक जैसा होगा। इसे किसी तरह की भौगोलिक परिस्थितियों में नहीं बांधा जा सकता। इसे स्टैंडर्ड इंश्योरेंस पॉलिसी (Standard Insurance Policy) कहा जाता है, जिसमें (Family Cover) फैमिली कवर भी मिलता है।