-
Advertisement
धर्मशाला में ट्रैफिक नियम तोड़े तो पड़ेगा भारी, वाहन चोरों की भी खैर नहीं
धर्मशाला। जिला कांगड़ा में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं होगी। जिला में दो स्थानों पर शुरू किए गए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की सफलता के बाद कांगड़ा पुलिस इनकी संख्या को बढ़ाने जा रही है। कांगड़ा पुलिस ने 5 से अधिक स्थानों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है। जिसके तहत अब पर्यटन नगरी मैकलोडगंज सहित धर्मशाला के पांच अन्य स्थानों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया जा रहा है। पुलिस ने इनके लिए दो स्थानों का चयन कर लिया है । जिला मुख्यालय धर्मशाला सहित जिला के अन्य क्षेत्रों में अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे यहां से गुजरने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखेंगे। इस दौरान यह हाईटेक सीसीटीवी कैमरे यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहनों के नंबर सहित फोटो कैप्चर करेंगे। जिसके बाद ऑटोमेटिक तौर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के फोन पर मैसेज के जरिए चालान भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:अब हेलमेट लगाने पर भी कटेगा दो हजार रुपए का चालान-जान लें नियम
पुलिस द्वारा दुर्घटना संवाभित क्षेत्र और जहां पर यातायात नियमों का अकसर उल्लंघन होता है। वहां पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे ओवर स्पीड, सीट बैल्ट और हेल्मेट न पहनना व ट्रिपल राइडिंग पर नजर रखेगा। इन हाईटेक कैमरों को स्थापित करने से जहां यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों पर नजर रखी जा सकेगी। वहीं किसी वाहन आदि के चोरी होने व संदिग्ध वाहन की तलाश में भी यह कैमरे अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने कहा कि पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा नवीनतम तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग द्वारा इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है । उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिला कांगड़ा के अंदर ज्वाला जी और धर्मशाला में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आईटीएमएस की सफलता को देखते हुए आने वाले समय में पुलिस विभाग द्वारा मैकलोडगंज, बड़ोल, दाड़ी और अन्य स्थानों पर पुलिस आईटीएमएस सिस्टम लगाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे जहां पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ेगी, वही इससे पुलिस को खासतौर से हिट एंड रन के मामलों में अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी।