-
Advertisement

#Dharamshala में साइकिल रैली : दाड़ी के जय कुमार ने सबको पीछे छोड़ जीता 15 हजार का इनाम
धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में आज लगभग 10 किलोमीटर लंबे सिंथेटिक ट्रैक पर साइकिल रैली (Cycle Rally) का आयोजन किया गया। साइकिल रैली में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया सहित नगर निगम पदाधिकारी व अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली गांधी चौक से शुरू हुई, खनियारा रोड होते हुए कंड, खनियारा, सिद्धपुर, दाड़ी क्रिकेट स्टेडियम रोड होते हुए सिंथेटिक ट्रैक में संपन्न हुई। रेस में दाड़ी के जय कुमार ने सबको पीछे छोड़कर 15 हजार के इनाम पर अपना कब्जा जमा लिया। वहीं, तेंजिन तोपजन दूसरे और प्रतीक तीसरे स्थान पर रहे। हजार, द्वितीय स्थान के प्रतिभागी को 10 हजार और तृतीय स्थान पाने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम दिया गया। विधायक विशाल नैहरिया ने विजेताओं को इनाम की राशि प्रदान की।
देश को स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) के तहत केंद्रीय अवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से इंडियन साइकिल फॉर चेंज चैलेंज की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से देश भर की स्मार्ट सिटी में साइकिलिंग को प्रमोट किया जा रहा है। चैलेंज को धर्मशाला स्मार्ट सिटी (Smart City Dharamshala) अभियान के तहत शुरू किया गया है और आज रैली करवाई गई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page