-
Advertisement
जयराम बोले- अनिल ने लोस चुनाव में बेटे के लिए चोरी-छिपे किया था प्रचार
सुंदरनगर। नगर निगम चुनाव के दौरान सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)व बीजेपी विधायक अनिल शर्मा (BJP MLA Anil Sharma)आर-पार की लडाई के मूड में दिख रहे हैं। बीजेपी में रहते हुए भी अनिल शर्मा, ने यहां सीएम जयराम ठाकुर व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ जोरदार हमला बोला था,आज उसी के परिपेक्ष्य में सीएम ने भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। सुंदरनगर पहुंचे जयराम ने पिछले गढ़े मुर्दे उखाड़ते हुए कहा है कि ये वही अनिल शर्मा हैं जिन्हें बीजेपी ने पूरा मान-सम्मान दिया था, लेकिन उन्होंने बगावत की और लोस चुनाव (Loksabha Election)के दौरान अपने बेटे के लिए चोरी-छिपे प्रचार किया। उन्होंने अनिल शर्मा से कहा है कि वह आज भी बीजेपी के विधायक है, इस नाते उन्हें खुलकर नगर निगम चुनाव में बीजेपी का प्रचार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:अनिल की टिप्पणी पर BJP का जवाब, दम है तो इस्तीफा दे लड़कर देख लें चुनाव
सीएम जयराम ठाकुर ने अनिल शर्मा के बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा कि हम गली-गली जाकर वोट मांग रहे हैं लेकिन अनिल शर्मा और कांग्रेस घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा को उन्हें सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है। जहां उन्हें पार्टी प्रचार करने का जिम्मा सौंपेगी वे वहां जाकर प्रचार करेंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा के परिवार के द्वारा पिछले लंबे समय से राजनीति में रहने के बावजूद मंडी का कोई विकास नहीं हुआ है। जयराम ठाकुर यहीं नहीं रूके और उन्होंने अनिल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी विधायक होने के बावजूद अनिल शर्मा ने चोरी छिपे कांग्रेस (Congress) से चुनाव लड़ रहे अपने बेटे के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा के परिवार ने पहले कांग्रेस में रहते हुए कई फायदे लिए और बीजेपी ने उन्हें हर तरह का मान सम्मान दिया है। उन्हें मंत्रिमंडल का स्थान दिया गया लेकिन उन्होंने पार्टी के साथ हर मोर्चे पर बगावत की है। वहीं, जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर (Sundernagar) में राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज में छात्राओं के लिए 3 करोड़ 24 लाख 85 हजार रूपयों से नवनिर्मित कन्या छात्रावास का उद्घाटन किया। इसमें अब 69 छात्राओं की ठहरने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस छात्रावास में छात्राओं के रिहायश की सभी मूलभूत सुविधाएं मिलने जा रही हैं। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय , विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा सहित अन्य मौजूद रहे।