- Advertisement -
सोलन । स्वतंत्रता दिवस पर कसौली में स्थित एयर फोर्स स्टेशन( Air Force Station) की बैरक में एक जवान ने फंदा लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली । पुलिस( Police) ने मौके से शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम( Postmortem) के लिए भेज दिया है और आगामी जांच जारी की जा रही है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट( Suicide note) भी बरामद हुआ है। एयरफोर्स स्टेशन कसौली में कार्यरत नायक सूंडा राम( 23) गुज्जर निवासी गांव गुज्जर ज़िला शिक्कर राजस्थान ने शुक्रवार को एयरफोर्स स्टेशन कसौली परिसर में बैरक के अंदर बेडशीट का फंदा बनाकर छत में लगी लोहे की रॉड से लटक कर आत्महत्या की।
जानकारी के अनुसार मृतक सूंडा राम गुज्जर बीमार रहता था तथा पिछले दिनों देहरादून अस्पताल में इलाज करवाने के पश्चात डिस्चार्ज होकर एयरफोर्स स्टेशन कसौली आया था। जिसके बाद से उसे क्वारंटाइन किया गया था। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने कहा कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जिसके बाद ही जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
- Advertisement -