-
Advertisement

सुक्खू जी ! हमें कुछ नहीं चाहिए जीते हुए का तो रखो कुछ ख्याल
मंडी। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है और प्रदेश के दूसरे बड़े जिला मंडी को भी सरकार में अहम प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। इस बात की पैरवी मंडी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) ने की है। गुरुवार को मंडी शहर के सेरी मंच पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में आयोजित सत्याग्रह आंदोलन के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक वार्ता में कहा कि जिला में आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu) मंडी दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान उनके सामने इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा कि मंडी जिला से कांग्रेस के एकमात्र जीते हुए विधायक चंद्रशेखर ( MLA Chandrashekhar) को सरकार में अहम पद दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमे कुछ नहीं चाहिए बस प्रदेश की कांग्रेस सरकार मंडी की 10 सीटों में से एक सीट पर जीत दर्ज करवाने वाले धर्मपुर के विधायक को ही कुछ न कुछ बना दें।
बीजेपी सरकार देश के लोकतंत्र के लिए खतरा
वहीं मंडी में संपन्न हुए जिला कांग्रेस कमेटी के सत्याग्रह आंदोलन के उपरांत कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) ने केंद्र की मोदी सरकार पर खूब जुबानी हमले भी किए। कौल सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है। केंद्र सरकार विभिन्न एजेंसियों का अपने हितों के लिए दुरुपयोग करने में लगी है जो कि सही नहीं है।

उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई को भी राजनीति से ओतप्रोत करार दिया। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में राहुल गांधी को बहाल नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर अपने आंदोलन को जारी रखेगी। इस दौरान शहर के सेरी मंच से एक रोष रैली भी निकाली गई जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपने नेता को बहाल करने के नारे लगाए। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह किन्ही कारणों से शामिल नहीं हो पाई।