-
Advertisement
कृपाल परमार ने किया बड़ा खुलासा: कहा- मैं विधानसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा, आगे पार्टी करे तय
फतेहपुर। हिमाचल की सत्ता के रास्ते का मुख्य द्वार कांगड़ा (Kangra) जिला में इन दिनों काफी उथल पुथल मची हुई है। एक तरफ कांग्रेस के विधायक के बीजेपी में जाने से पार्टी को बल मिला। वहीं दूसरी तरफ फतेहपुर में बीजेपी पदाधिकारी की नाराजगी पार्टी से छिपी नहीं है। बीते रोज यहां आयोजित हुए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने खुद बीजेपी के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) पहुंचे हुए थे। लेकिन इस कार्यक्रम में एक चेहरा कृपाल परमार (Kripal Parmar) का नहीं दिखा। जो अपने आप में बड़े सवाल छोड़ गया। हालांकि शुक्रवार को कृपाल परमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम के कार्यक्रम से कृपाल परमार ने किया किनारा, कार्यकर्ता भी अलग अलग बैठे दिखे
उन्होंने बताया कि कल फतेहपुर (Fatehpur) विधानसभा क्षेत्र में हुए सीएम जयराम ठाकुर के कार्यक्रम में उन्हें बुलाया ही नहीं गया था। जिससे वह काफी खफा भी हैं। उन्होंने जिला कार्यकारिणी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में चार जगह पर उप चुनाव हुए थे। सभी जगह बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन जिला कार्यकारिणी ने सिर्फ फतेहपुर बीजेपी (BJP) मंडल को ही भंग किया, जबकि अन्य कहीं पर भी ऐसी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने जिला संगठनात्मक के कार्यों पर भी सवाल उठाए। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने पर कृपाल परमार ने बड़ा खुलासा किया है। कृपाल परमार ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) जरूर लड़ेंगे। इसकी हमने पूरी तैयारी की है। बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कृपाल परमार ने कहा कि यह तो पार्टी को तय करना है। कृपाल परमार की इस बात से यह तो साफ हो गया है कि कृपाल परमार आगामी विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे। चाहे बीजेपी उन्हें टिकट दे या फिर ना दे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group